मिर्जापुर । थाना को0कटरा पर शनिवार को फ्लिपकार्ट डिलेवरी कम्पनी ई-कार्ट सर्विस नटवां रोड मीरजापुर ब्रांच मैनेजर- अनुपम गुप्ता पुत्र बलराम दास गुप्ता निवासी नकहरा रोड नई बस्ती थाना को0कटरा द्वारा फ्लिपकार्ट कम्पनी में कार्य करने वाले डिलेवरी ब्वॉय के विरूद्ध बावत डिलेवरी हेतु लाखों रुपये की सामान ब्रांच से ले जाकर सप्लाई के उपरान्त कुछ सामानों को रिटर्न किया गया, जिसे ब्रांच में चेक करने पर सभी सामान डुप्लीकेट कम्पनी के पाये गये, के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-16/2023 धारा 419,420,421,467,407,381 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को यथाशीघ्र अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0कटरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी । सोमवार को थाना को0कटरा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचना में कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्त अनश पुत्र जमीरुद्दीन उर्फ मंगरु सेठ निवासी स्टेट बैंक चौराहा थाना विन्ध्याचल को थाना को0कटरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से फ्लिपकार्ट कम्पनी का डिलेवरी हेतु दिया गया ओरिजिनल माल 03 अदद APPLE AIR PODE, 01 अदद APPLE WATCH, 01 अदद SAMSUNG WATCH, 01 अदद मोबाइल फोन SAMSUNG GALLAXY A73 व 03 अदद चार्जर केबल(कीमत करीब ₹ 01.87 लाख) बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।
*विवरण पूछताछ—*
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा 3-4 अलग-अलग मोबाइल नम्बरों का प्रयोग कर फ्लिपकार्ट अकाउण्ट बनाया गया था जिससे कीमती सामानों का आर्डर किया गया तथा ब्रांच से डिलेवरी ब्वॉय होने के कारण प्रतिदिन की भांति स्वयं डिलेवरी हेतु सामानों की सप्लाई की गयी । इसी दौरान आर्डर की गयी कम्पनी की ओरिजिनल सामानों को पैक से निकालकर उसके स्थान पर डुप्लीकेट सामान तथा एक सामान के स्थान पर गिट्टी भरकर पैक कर पुनः ले जाकर वापस कर दिया गया था ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
अनश पुत्र जमीरुद्दीन उर्फ मंगरु सेठ निवासी स्टेट बैंक चौराहा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-38 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी —*
01 अदद मोबाइल SAMSUNG GALAXY A 73.
03 अदद APPLE AIR PODE.
01 अदद APPLE WATCH व 01 अदद SAMSUNG WATCH व 3 अदद चार्जर केबल
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-16/2023 धारा 419,420,421,467,407,381,411 भादवि थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
उ0नि0 कुमार संतोष चौकी प्रभारी नटवां थाना को0कटरा मय पुलिस टीम ।
उ0नि0 संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी लालडिग्गी थाना को0कटरा मय पुलिस टीम ।
*पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*
*उक्त के सम्बन्ध में एसपी संतोष कुमार मिश्रा आईपीएस की बाइट-*
एक टिप्पणी भेजें