बुधवार, 11 जनवरी 2023
UP:रालोद के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व मंत्री के भाई, पूर्व विधायक के भाई और भाजपा नेताओं समेत 50 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित
बागपत में रालोद के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व मंत्री के भाई, पूर्व विधायक के भाई और भाजपा नेताओं समेत 50 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। इनके खिलाफ पहले से आपराधिक मुकदमा दर्ज होने के कारण लाइसेंस निरस्त करने के लिए एसपी ने फाइलें डीएम के पास भिजवाई थीं। जिन पर कार्रवाई कर लाइसेंस निलंबित किए गए। इनके अतिरिक्त 100 लोगों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए फाइलें तैयार की गई हैं। वे भी जल्द डीएम के पास भेजी जाएंगी।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने उन सभी लोगों की सूची तैयार कराई, जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं। उन पर मुकदमा होने से पहले से शस्त्र लाइसेंस हैं। जिसमें रालोद, भाजपा के बड़े नेताओं से लेकर पूर्व चेयरमैन व पूर्व प्रत्याशियों तक के नाम सामने आए। उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए फाइलें तैयार कराकर डीएम के पास भेजी गईं। जिनके आधार पर डीएम राजकमल यादव ने अभी ऐसे करीब 50 लाइसेंस निलंबित करके शस्त्र को थाने में जमा कराने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही इन सभी के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
रालोद के राष्ट्रीय सचिव सुखबीर सिंह गठीना, पूर्व मंत्री साहब सिंह के भाई रामनिवास निवासी बाघू, पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित के भाई प्रवीण दीक्षित निवासी गाधी, भाजपा नेता योगेंद्र सोलंकी निवासी जिवाना गुलियान, सपा छोड़कर भाजपा में आए रामपाल यादव निवासी सिंघावली अहीर, पूर्व चेयरमैन नीलम धामा निवासी खेकड़ा, भाजपा नेता दुष्यंत कुमार निवासी बड़ागांव, अजय कुमार निवासी काठा, बलराज निवासी बालैनी, कृष्णपाल निवासी मवीकलां, सुल्तान निवासी सिसाना, अमित त्यागी बड़ागांव, वसीम राजा निवासी काठा, हबीबुर्रहमान निवासी रटौल, अजय ढाका निवासी ढिक़ौली, सलीम निवासी बागपत, जयवीर निवासी खेकड़ा, पांची के पूर्व प्रधान शमशेर जुल्वा के बेटे शाहिद, कुलदीप सिंह व सुरेंद्रपाल निवासी मवीकलां, लोकेंद्र व प्रवीण निवासी काठा, कृष्णपाल व डा. संजीव नैन निवासी सरूरपुर, ठाकुर प्रद्युमन प्रताप सिंह निवासी फजलपुर, मनोज निवासी बिजवाड़ा, वसीम व इरशाद निवासी दरकावदा, किरनपाल निवासी धनौरा सिल्वरनगर, राकेश निवासी दादरी, दीपक निवासी अमीनगर सराय, अब्दुल गफ्फार निवासी तिलपनी, वीरेंद्र निवासी हजूराबाद गढ़ी, आदेश व वीरसेन निवासी अमीनगर सराय, श्यामसुंदर निवासी सैड़भर, इकबाल निवासी लुहारा समेत 50 के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें