मंगलवार, 24 जनवरी 2023
गाज़ियाबाद : गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड को कुछ लोगों ने स्टंटबाज का अड्डा बना दिया है। आप अंदाजा इस बात से लगा सकते हो कि लगातार इस एलिवेटेड रोड पर स्टंटबाजी के वीडियो वायरल होती रहती हैं। अब ताजा मामला एक लड़की से जुड़ा हुआ है।
एक खूबसूरत और हसीन लड़की ने गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर रैंप वॉक करते हुए का वीडियो बनाया है। वीडियो के बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया और गाड़ी के खिलाफ 17 हजार रुपए का चालान काटा है। इसके अलावा पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर अगली बार कहीं पर यह गाड़ी स्टंट बजी में दिखाई देगी तो और भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की एलिवेटेड रोड पर रैंप वॉक कर रही है। लड़की के साथ UP14 EV 2159 गाड़ी है।
वीडियो 16 सेकंड का है, जो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पुलिस ने लाल रंग की स्विफ्ट गाड़ी के नंबर के आधार पर पहचान करके 17 हजार रुपए का चालान काटा है। पुलिस का कहना है कि स्टंटबाज लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले काफी स्टंटबाजी की वीडियो सामने आई थी, गाजियाबाद पुलिस ने सभी संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया है।
एक टिप्पणी भेजें