सोमवार, 9 जनवरी 2023
मेरठ:-पांच साल की बच्ची के अपहरण के मामले में छह टीमें लगातार छानबीन में जुटी,बच्ची का नही मिला सुराग
मेरठ में पांच साल की मानवी के अपहरण के मामले में छह टीमें लगातार छानबीन में जुटी हैं, लेकिन न तो बच्ची का कुछ पता चला और न ही आरोपी युवक हाथ आया। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में टीपीनगर थाने के सामने से होते हुए मलियाना पुलिस चौकी तक अकेला ही पैदल जाता दिखाई दिया है। वहीं, एक कैमरे में बाइक पर एक युवक के साथ देखा गया। इस रास्ते से लौटते समय वह सीसीटीवी कैमरे में नहीं दिखा। अंदेशा है कि बच्ची को आरोपी एनएच-58 हाईवे या फिर दूसरे रास्ते से लेकर गया है। अपह्रत बच्ची की तलाश में पुलिस की छह टीमों ने चार दिन में 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल डाली है। इसके बावजूद अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लग सका है। एसपी सिटी पीयूष सिंह और सीओ ब्रह्मपुरी सुचिता सिंह उसी दिन से टीपीनगर थाने में डटे हुए हैं। वहीं परिजनों ने बच्ची के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पोस्टर शहर में चस्पा कराए हैं।टीपीनगर थाना क्षेत्र के मुल्तान नगर निवासी धीरेंद्र की पांच साल की बेटी किट्टू उर्फ मानवी का बुधवार की रात 11 बजे घर के बाहर से अपहरण हो गया था। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बच्ची को तलाश करने के लिए छह टीमें लगा रखी हैं। पुलिस अभी तक 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है। पुलिस ने फुटबॉल चौराहा, दिल्ली चुंगी, शारदा रोड और गोरीपुरा चौकी तक सीसीटीवी फुटेज जांची है। इसके बावजूद बच्ची का कोई पता नहीं चल सका है।
हालांकि बच्ची को ले जाने वाला आरोपी युवक कई जगहों पर पैदल जाते हुए कैमरे में कैद हुआ है। वहीं बच्ची की तलाश में पुलिस चार दिन में 15 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है। शुक्रवार को पुलिस ने ब्रह्मपुरी क्षेत्र निवासी एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। शनिवार को भी पुलिस ने काफी तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। रविवार को पुलिस ने आरोपी के पोस्टर शहर में विभिन्न स्थानों पर चस्पा करा दिए।
एक टिप्पणी भेजें