मंगलवार, 17 जनवरी 2023

सोमवार की रात पांचली बुजुर्ग गांव में दो पक्षों में कई राउंड फायरिंग गोली गोलियों की तड़तडाट से जहां पूरा गांव गूंज गया। वहीं किसी को गोली लगने की सूचना नहीं मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया।बताया गया है कि पुरानी रंजिश को लेकर पांचली बुजुर्ग गांव में सोमवार की रात दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई दोनों ओर से के राऊंड हुई फायरिंग से पूरा गांव दहल गया और लोग सोते से जाग गए।
बताया गया बताया गया है कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही साजिद पुत्र फरमूद व फरमान पुत्र मुजम्मिल दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद अवैध असलहों से जमकर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर सीधी गोली चलाई। हालांकि अंधेरा होने के कारण गनीमत या रही कि किसी पक्ष को गोली नहीं लगी वरना बड़ी घटना हो सकती थी। दोनों पक्षों के बीच हुई फायरिंग जहां लोग हिल गए और जाग गए,सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्ष लोग को लोगों को चेतावनी देकर शांत कराया है। इस बीच पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में ले लिया।
थाने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर सीधी गोली चलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने बताया कि मौके पर पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और जांच कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है
एक टिप्पणी भेजें