रविवार, 15 जनवरी 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgatj5849pFk57WOqr1mIvgJuIYa5jjM6z93OBtTTXd43kCVyvhFDalGTiJqjuqUQaWjjDELbXGPEd7WCS_Uz3iIU-Y5e1Et-1RCl1eJFJMxqWMhbrYSzkkdQfYHAsYpBxM--bN3B0bkKJKS732Oau31z08V7hLOwfEJhO5z3otcXiBWB_2tI7lJS0Npg/s600/IMG_20230115_141313.jpg)
बिग बॉस 16 में सबके दुलारे अब्दू रोजिक हाल ही में घर से बेघर हो गए हैं। इसी बीच उनके दुबई वाले घर का एक वीडियो सामने आया जिसे देख कर फैंस काफी खुश हुए। इस वीडियो में तजाकिस्तान के रहने वाले अब्दू रोजिक का लैविश होम, कार देखने को मिल रही है।
अब्दू के दुबई हाउस में बैठने की जगह के साथ एक सुंदर सीढ़ी है, जहां मेहमान आराम कर सकते हैं। दुबई में अब्दू रोजिक का घर काफी बड़ा है। वह इस ग्रैंड घर में रहते हैं। इसके अलावा उनके घर का एक वीडियो बिग बॉस 16 में भी दिखाया गया था। जिसमें स्विमिंग पूल से लेकर अब्दू का बैडरूम सब दिखाया गया था। अब्दू का बेडरूम देखकर साजिद खान भी काफी इंप्रेस दिखाई दिए और उन्होंने बेडरूम की काफी तारीफ भी की थी।
एक टिप्पणी भेजें