सोमवार, 9 जनवरी 2023
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों जल्द शादी करने वाले हैं। इस बीच सिद्धार्थ का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद उनकी शादी की चर्चा फिर से होने लगी है। दरअसल सिद्धार्थ हाल ही में अपनी दोस्त आरती खेत्रीपाल के भाई की शादी में शामिल हुए थे। इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद साफ हो गया है कि वो जल्द शादी करने वाले हैं।
आरती खेत्रीपाल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सिद्धार्थ स्टेज पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो कहते हैं कि दिल्ली की शादियों की बात ही अलग होती है। इस बीच उनके बगल में खड़ा शख्स कहता है कि दिल्ली का लड़का जो दुनिया में सबसे ज्यादा हॉट है, उसकी भी शादी होने वाली है। ये बात सुनकर सिद्धार्थ शरमा जाते हैं और स्टेज के पीछे चले जाते हैं
एक टिप्पणी भेजें