मंगलवार, 24 जनवरी 2023
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उत्तर प्रदेश सेवा संघ आरएसएस के अध्यक्ष आलम राणा का आरोप है कि सोमवार देर रात कुछ संघ के ही कार्यकर्ताओं ने हथियारों के बल पर घर में घुसकर मारपीट की। नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात लूट लिए। पीड़ित ने लिसाड़ी गेट थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित अहमदनगर निवासी आलम राणा पुत्र फरीद खान ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर देते हुए बताया कि कुछ समय पूर्व उसको मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस का अध्यक्ष बनाया गया था। इसी के चलते कुछ संघ के ही कार्यकर्ता उससे रंजिश रखने लगे।
आरोप है कि सोमवार देर रात्रि वह अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर खाना खा रहा था। तभी करीब 8 अज्ञात लोग उसके घर में घुस आए और महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए जमकर मारपीट कर दी। इस दौरान आरोपियों ने घर में रखी 50 हजार रुपए सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात लूट लिए।
शोर सुनकर जब वह नीचे पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। हंगामा होते देख आसपास के लोग आरोपियों को पकड़ने के लिए दौड़े तो भीड़ को देखकर आरोपी गोली चलाते हुए फरार हो गए। आलम ने एक को पहचानने की बात कहते हुए लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
आलम ने बताया लूट करने आए आरोपियों में से उसने एक की पहचान की है। आरोपी को पंडित नाम से जाना जाता है। वह प्रहलाद नगर में बाइक रिपेयरिंग का कार्य करता है। पंडित प्रहलाद नगर का रहने वाला है। आलम का आरोप है कि पंडित नाम का आरोपी उससे काफी समय से रंजिश रखता था।
थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट कुलदीप सिंह का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का है। किसी प्रकार की लूट या गोली चलने का मामला संज्ञान में नहीं आया है। उसके बाद भी जांच की जा रही है कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें