सोमवार, 16 जनवरी 2023

दिनांक 16.01.23 को थाना इंचौली पुलिस द्वारा गस्त एवं चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमित मलिक पुत्र स्व0 हरपाल मलिक निवासी ग्राम सैनी थाना इंचौली मेरठ को एक तमन्चा देशी 12 बोर व एक खोका कारतूस 12 बोर नाजायज के गिरफ्तार किया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना इंचौली पर मु0अ0स0 09/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
1. अमित मलिक पुत्र स्व0 हरपाल मलिक निवासी ग्राम सैनी थाना इंचौली मेरठ ।
अपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 09/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना इंचौली जनपद मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः
तमन्चा देशी 12 बोर व एक खोका कारतूस 12 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 उत्तम कुमार थाना इंचौली मेरठ ।
2. का0 3272 संदीप कुमार थाना इंचौली मेरठ ।
3. का0 3030 चेतन मलिक थाना इंचौली मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें