सोमवार, 16 जनवरी 2023

सागर//आम आदमी पार्टी सागर की शहर इकाई द्वारा विगत 13 जनवरी को स्मार्ट के कार्यों में हो रही अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की मांग को लेकर स्मार्ट सिटी कार्यालय में हल्ला बोल प्रदर्शन कर स्मार्ट सिटी सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया था । इस दौरान स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा आप पदाधिकारियों को आज 16 जनवरी को स्वयं उपस्तित रहकर स्मार्ट रोड का निरीक्षण कराने आमंत्रित किया गया था जिसे आप पदाधिकारियो द्वारा स्वीकार किया गया था । परंतु आमंत्रण पर आप पदाधिकारियों के स्मार्ट रोड का निरीक्षण करने स्मार्ट सिटी कार्यालय पहुंचने पर भी स्मार्ट सिटी सीईओ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी सामने नहीं आए और आप पदाधिकारी विजिटिंग रूम में ही स्मार्ट सिटी सीईओ का इंतजार करने लगे ।
करीब डेढ़ घंटा इंतजार के बाद सीईओ श्री चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा तीन सदस्यीय टीम को आप पदाधिकारियों के साथ स्मार्ट रोड का निरीक्षण के लिए भेजा
जब टीम कोई सटीक जानकारी नहीं दे पाई तो आप पदाधिकारियो द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वो संबंधित प्रोजेक्ट के अधिकारी नहीं हैं , जिसपर आप पदाधिकारी भड़क गए और टीम को वापिस भेज दिया । और प्रोजेक्ट से संबंधित टीम को बुलाने पर अड़ गए । इसके बाद स्मार्ट सिटी के एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर श्री के एस श्रीवास्तव ने तीन दिन बाद प्रोजेक्ट से संबंधित टीम से निरीक्षण कराने का अस्वासन दिया जिसपर आप पदाधिकारियों ने सहमति बनाई ।
रिसर्च विंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्वदीप श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी सीईओ श्री चंद्रशेखर शुक्ला अपने किए हुए वादे से मुकर गए हैं और आप पदाधिकारियों के सामने नहीं आ रहे हैं वो स्मार्ट रोड का निरीक्षण कराने से बच रहे हैं क्योंकि निश्चित तौर पर स्मार्ट रोड में कई अनियमितताएं हैं ।
शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने कहा कि स्मार्ट सिटी सीईओ आप पदाधिकारियों और जनता को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं तभी उनके द्वारा अन्य प्रोजेक्ट के अधिकारियों को हमारे साथ स्मार्ट रोड का निरीक्षण करने कराने भेजा है । परंतु आम आदमी पार्टी उनके झांसे में नहीं आएगी और संबंधित प्रोजेक्ट के अधिकारी की मौजूदगी में ही स्मार्ट रोड का निरीक्षण कराएगी ।
इस दौरान मुख्य रूप से रिसर्च रिसर्च विंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्वदीप श्रीवास्तव , शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक चौरसिया , जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी अभिषेक ठाकुर , बबलू चौधरी , पूर्व महापौर प्रत्याशी राजेश पटेल , पुष्पेंद्र सिंह राजपूत , विनय नामदेव , शेखर अहिरवार , हृदेश पाटकर सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें