रविवार, 15 जनवरी 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg9Hyhy2PZRtauphgfeUzvorigKYUj2FhauGy0ULlHjYg5MukVfsUdYF9lXblkP5ZNSLFYm_KcWdM_PCDy27Wh4iHRNtaRfkGU0zgitoPQj3E__jAEJpCqAK0q8HVrTNCKCEuarmXdjCi2VsDU-Lk0q_NWBG8ex-vYKWdbpujrZkmfeoBu3IjfDoCcDtw/s320/IMG_20230115_141051.jpg)
करीना कपूर की फिटनेस ट्रेनर अनुष्का ने हाल ही में उनका वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। जिसमें करीना दिलजीत दोसांझ के गाने पर जमकर पसीना बहाती नजर आ रही हैं। वीडियो में करीना के आलीशान घर की झलक भी देखने को मिल रही है।
शेयर किए गए क्लिप में करीना ने ब्लैक टॉप, ग्रे पैंट और व्हाइट स्नीकर्स पहने हैं, जिसमें बेहद फिट दिखाई दे रही हैं। वीडियो में करीना सीढ़ियां चढ़ते हुए आती हैं और योगा मैट पर एक्सरसाइज करना शुरू कर देती हैं। करीना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद सुर्खियों में है। करीना के इस वर्कआउट वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- क्या आप अपनी आने वाली फिल्म के लिए तैयारी कर रहीं हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- आपको हम जल्द स्लिम और फिट देखना चाहते हैं। एक अन्य यूजर ने कहा- आप ही असली क्वीन हो करीना। करीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही फिल्म द क्रू में दिखेंगी। फिल्म को रिया कपूर और एकता कपूर प्रोड्यूस करने वाली हैं। इस फिल्म में करीना के साथ-साथ तब्बू और कृति सेनन भी नजर आएंगी।
एक टिप्पणी भेजें