आज दिनांक 10.01.2023 को थाना रोहटा पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति एवम् वाहन व गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर जंगल ग्राम सतवई से अभियुक्त मोनू पुत्र सतवीर निवासी ग्राम हसनपुर रजापुर थाना रोहटा जिला मेरठ को नाजायज 10 बोतल अवैध चंडीगढ़ मार्का शराब 999 POWER STAR FINE RUM 750 ML Blended and bottled by Empire ALCOBREV(P) LTD plot no 58 Industrial Area Phase 2 Chandigarh produce of India. For Sale in Chandigarh (U.T) only मार्का सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मोनू उपरोक्त से अवैध शराब बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 09/2023 धारा 63 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त मोनू उपरोक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरान्त जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
मोनू पुत्र सतवीर निवासी ग्राम हसनपुर रजापुर थाना रोहटा जिला मेरठ उम्र करीब 31 वर्ष
बरामदगी:-
10 बोतल अवैध शराब 999 POWER STAR FINE RUM 750 ML Blended and bottled by Empire ALCOBREV(P) LTD plot no 58 Industrial Area Phase 2 Chandigarh produce of India. For Sale in Chandigarh (U.T) only चंडीगढ़ मार्का (प्रत्येक बोतल की धारिता 750 ml)
आपराधिक इतिहास अभि0 मोनू उपरोक्त:-
1.मु0अ0सं0 0247/2018 धारा 379,411 आईपीसी थाना बिनौली जिला बागपत ।
2.मु0अ0सं0 448/2018 धारा 380 आईपीसी थाना बिनौली जिला बागपत ।
3.मु0अ0सं0 446/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बिनौली जिला बागपत ।
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
(1) उ0नि0 श्री सोनू कुमार थाना रोहटा जिला मेरठ
(2) हे0का0 225 श्रीपाल सिंह थाना रोहटा जिला मेरठ
एक टिप्पणी भेजें