मंगलवार, 10 जनवरी 2023
इंस्ट्राग्राम पर अभद्र भाषा और आपत्ति जनक वीडियो डालनी आखिरकार दो युवकों को भारी पड़ गई। पल्लवपुरम पुलिस ने शिकायत मिलते ही दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
मामला पल्लवपुरम थाना क्षेत्र स्थित ग्राम का है। पल्हैडा निवासी हर्ष पुत्र अशोक और उल्देपुर निवासी प्रिंस पुत्र मनोज ने दुल्हैडा निवासी अंकित और सिद्धांत से विवाद होने के बाद इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो अपलोड कर दी। वीडियो में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग और जातिसूचक शब्दों का एक बिरादरी पर कुठाराघात किया था। वायरल वीडियो की जानकारी मिलने पर शिकायत दुल्हैडा गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्राधिकारी दौराला अभिषेक पटेल से की तो क्षेत्राधिकारी ने तुरंत थाना अध्यक्ष पल्लवपुरम को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें