मंगलवार, 17 जनवरी 2023

मेरठ के पल्लवपुरम में सोमवार देर रात कंकरखेड़ा बहन से मिलने जा रहे युवक को बाइक सवार. दो युवकों ने गोली मार दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला प्रेस प्रसंग का बताया जा रहा है।
दौराला थाना क्षेत्र के सकौती गांव निवासी अनुज पुत्र रामनिवास शर्मा सोमवार देर रात्रि कंकरखेड़ा में अपनी बहन आंचल से मिलने बाइक से जा रहा था। जब अनुज मोदीपुरम स्थित एक अस्पताल के सामने पहुंचा, इसी दौरान तो बाइक सवार युवकों ने अनुज को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली अनुज के पेट में लगने के कारण वह वहीं गिर गया। पुलिस ने अनुज को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
गोली लगने के बाद अनुज हाईवे पर खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। इस दौरान कई वाहन चालक वहां से गुजरे, लेकिन किसी ने भी न तो पुलिस को सूचना दी न ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। घटनास्थल से ड्यूटी कर घर जा रहे रहे मनोज नाम के युवक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। अनुज को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।
अनुज ने बताया कि गोली मारने वाले आरोपी सिवाया गांव निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है। अनुज सिवाया गांव निवासी एक युवती से करीब 4 वर्षों से फोन पर बात करता था। इसको लेकर युवती के भाइयों ने अनुज को जान से मारने की नीयत से गोली मारी थी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें