मंगलवार, 10 जनवरी 2023
कंझावला डेथकेस: मृतका के रिश्तेदार और कुछ अन्य लोग न्याय की मांग को लेकर दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने के बाहर बैठे
कंझावला डेथकेस:
मृतका के रिश्तेदार और कुछ अन्य लोग न्याय की मांग को लेकर दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने के बाहर बैठे हैं।
मृतका के मामा ने कहा, "SHO ने कहा कि वह हमें DCP से बात करवाएंगे और मामले में धारा 302(हत्या) दर्ज करना उनके हाथ में नहीं बल्कि बड़े अफसरों के हाथ में है।"
एक टिप्पणी भेजें