मंगलवार, 10 जनवरी 2023
उत्तर प्रदेश में ढाई लाख के इनामी मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो ने मंगलवार को पूर्व डीजीपी बृजलाल के खिलाफ इंस्टाग्राम पर फिर पोस्ट डाल दी। पूर्व डीजीपी बृजलाल इस समय भाजपा में राज्यसभा सांसद हैं।
पुलिसकर्मियों को शराब पिलाकर फरार हुआ था बद्दो
बदन सिंह बद्दो 29 जनवरी 2019 को दिल्ली रोड स्थित मुकुट महल में पुलिसकर्मियों को शराब पिलाकर फरार हो गया था। बदन सिंह बद्दो पर पुलिस ने ढाई लाख का इनाम घोषित किया हुआ है। उसकी तलाश में मेरठ पुलिस के अलावा एसटीएफ यूपी और अन्य आज उनसे अभी लगी हुई है। इसके बावजूद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।
बदन सिंह बद्दो बार-बार सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर खुली चुनौती देता है। बदन सिंह बद्दो ने भाजपा राज्यसभा सांसद बृजलाल के खिलाफ भी कई पोस्ट डाली है। मंगलवार को बदन सिंह बद्दो की पोस्ट के बारे में जैसे ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को पता लगा तो वह भी हैरान रह गए। अब फिर से बदन सिंह बद्दो की तलाश में पुलिस और एसटीएफ लग गई है।
एक टिप्पणी भेजें