सोमवार, 9 जनवरी 2023
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रविवार (9 जनवरी) को इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच देखने के लिए पहुंचे। रणबीर और आलिया अपनी फुटबॉल टीम मुंबई एफसी को चीयर करने के लिए शामिल हुए थे। इस दौरान दोनों एक दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आए। रणबीर कपूर को फुटबॉल का काफी शौक है। IFL की शुरुआत के दौरान रणबीर ने मुंबई की फुटबॉल टीम को खरीदा था।
स्टेडियम में रणबीर एफसी की जैकेट, कैप, ब्लू जींन्स और व्हाइट स्नीकर्स पहन नजर आए। वहीं आलिया ब्लैक हूडी, जीन्स और व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए दिखाई दीं। इस दौरान आलिया का नो मेकअप लुक देखने को मिला।रणबीर और आलिया के इस अंदाज को देखने के बाद से फैंस दोनों की तारीफ कर रहे हैं। जहां एक कपल ने कहा, 'दोनों साथ में कितने प्यारे लगते हैं।' वहीं दूसरे ने कहा, 'स्वीटेस्ट कपल'।
एक टिप्पणी भेजें