शुक्रवार, 27 जनवरी 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiQ9XhYFQ4Q-Jvi0dZRG172KbVBsUE1T3oah4tAUBDTDzlbasjK05whEP_P5XWy-8MpCs9-OYZPZkMXF4Ughv8OITxkRUupFM8lgvUWtOUsTXq9yQKgZDpCmE8B5Lppr6KYFMp9QvuX6hA5k7xazWbhdMlxin_Lzj1agRBvaXN-UuteCyuBNnv6blvNPA/s600/ss_1674800065.webp)
'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल आज यानी 27 जनवरी को अपना बर्थडे मना रही हैं। 'पंजाब की कैटरीना कैफ' के नाम से फेमस शहनाज ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है और अब वह अपने बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वीडियो में शहनाज अपनी टीम, फैमिली और दोस्तों के साथ एक होटल में केक काटते हुए नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में शहनाज प्रिंटेड सलवार-कुर्ता में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत और खुश लग रही हैं। वहीं इस दौरान शहनाज केक काटते हुए डांस भी कर रही हैं। वीडियो में शहनाज की एक फ्रेंड जब उन्हें विश मांगने के लिए कहती हैं तो वे कहती हैं कि मैं विश नहीं मांगती। इस दौरान उनके साथ एक्टर वरुण शर्मा भी नजर आ रहे हैं। शहनाज ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक साल और बड़ी, हैप्पी बर्थडे टू मी! #ब्लेस्ड #ग्रटीटुडे।'
एक टिप्पणी भेजें