शनिवार, 28 जनवरी 2023
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर में एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा मोहब्बत में पीड़िता का जीना मुहाल किया, घर के बाहर चलाई गोली...
दरअसल पीड़िता ने लिसाड़ी गेट पुलिस को बताया कि पिछले कई वर्षों से समद नाम का एक युवक उसको परेशान कर रहा है एक तरफा मोहब्बत और पीड़िता से शादी की जिद ने आरोपी को इतना अंधा बना दिया कि उसने प्रताड़ना की इंतहा कर दी, आरोपी ने पीड़िता से शादी की जिद के चलते उसके घर पहुंच कर फायरिंग कर डाली, पीड़िता ने बताया कि कई वर्ष पूर्व वह स्कूल जाया करती थी लेकिन इसी बीच समद उसकी जिंदगी में आ गया और उसको परेशान करने लगा जिसके चलते भाई ने उसकी पढ़ाई भी छुड़वा दी आरोप है आरोपी समद अब युवती से शादी के चक्कर में पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
एक टिप्पणी भेजें