बुधवार, 25 जनवरी 2023
मेरठ:-कार में विदेशी पिस्टल रखकर कार बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश,फ़र्ज़ी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर ठगे लाखो रुपए
मेरठ में फॉर्च्यूनर गाड़ी बेचकर पैसा हड़पने का अपराधियों का नया तरीका देखने को मिला है। एक गिरोह के सदस्य डैसबोर्ड में विदेशी पिस्टल रखकर कार
बेच देते हैं और खुद क्राइम ब्रांच वाले बनकर गाड़ी को पकड़ लेते हैं। फिर जेल भेजने का डर दिखाकर तीन से चार लाख रुपये लेकर समझौता कर लेते हैं। मंगलवार को एसटीएफ ने ऐसे गिरोह का खुलासा किया। एसटीएफ ने फॉर्च्यूनर और विदेशी पिस्टल बरामद कर ली, लेकिन आरोपी साथियों के साथ फरार हो गया। अब एसटीएफ और पुलिस आरोपियों की तलाश में किठौर में दबिश दे रही है।मामला एसएसपी ऑफिस के सामने का है। यहां अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी खड़ी कर असीलपुर गांव किठौर निवासी नदीम कचहरी में अपने साथियों के साथ चला गया था। पुलिस के मुताबिक नदीम ने अपनी कार बेच दी। इसका विक्रय पत्र बनवाने के लिए कचहरी गए थे।
नदीम ने गाड़ी के डैसबोर्ड में विदेशी पिस्टल (स्पेन) रख दी, ताकि गाड़ी खरीदने वाले जैसे ही विक्रय पत्र लेकर चलेंगे तो उनको फर्जी क्राइम ब्रांच की टीम वाले पकड़ लेंगे। आरोपी इस घटना को अंजाम देते इससे पहले ही एसटीएफ ने कार को लावारिस हालत में बताकर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान डैसबोर्ड से विदेशी पिस्टल भी बरामद कर ली।
एक टिप्पणी भेजें