सोमवार, 9 जनवरी 2023
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी निवासी व्यापारी पर अज्ञात बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। व्यापारी ने किसी तरह दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
रविवार रात्रि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित जाकिर कॉलोनी चमड़ा पेठ निवासी साबिर अपनी दुकान से निकट ही मकान में जाने के लिए निकला था। इसी दौरान दो अज्ञात बाइक सवार मुंह पर कपड़ा बांधे हुए साबिर के पास पहुंचे और साबिर को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। इस दौरान साबिर किसी तरह आरोपियों के हमले से बचकर अपनी दुकान में घुस गया और आरोपियों से अपनी जान बचाई। ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने आरोपियों के पीछे दौड़ कर पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी इस दौरान मौके से फरार हो गए। इस दौरान आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी लिसाड़ी गेट पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू कर दी, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देने में भी फरार हो गए।
एक टिप्पणी भेजें