रविवार, 15 जनवरी 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh3XMFhWNmw2_oCCemLTut0IBeRBBFYVrpxLHaAT3DOdCX9UG1AkbAgQngw8GXF0XhKmHp-KZkSvRU0yXsYJt8HMqh7lJ-XK3aEAkFPt1kITPaIunIeUQEJ7JZz1U4pxc1A4aTo3DNr8aDr-TYR6o7fhYnQd9ctaNsvxA2V-8Qw-qPgBWSqfZ8R1wf9vA/s600/haja-yakab-karasha-va-bta-imarana_1673082550.jpeg)
माफिया घोषित किए गए पूर्व मंत्री हाजी याकूब और उनके बेटे इमरान को दूसरी जेल में भेजा जा सकता है। जेल में इसे लेकर लगातार चर्चाएं जारी हैं। शासन स्तर पर भी इन दोनों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एसएसपी की ओर से निगरानी की स्थिति की रिपोर्ट भी शासन को भेजी जा रही है।
गैंगस्टर के मामले में इनामी हाजी याकूब और उनके बेटे इमरान को पिछले शुक्रवार रात दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन ही उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।इसके बाद से ही दोनों को अन्य जेल में भेजने को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। दरअसल जब हाजी याकूब को गिरफ्तार किया गया, तब उनकी काफी खातिरदारी हुई थी। उनकी पेशी और जेल में भेजने के दौरान समर्थक भी काफी संख्या में पहुंच गए थे।
बता दें कि हाजी याकूब को माफिया घोषित कर दिया गया है। इसके बाद से निगरानी बढ़ा दी गई है। शासन को भी एसएसपी की ओर से निगरानी की स्थिति की रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें