रविवार, 15 जनवरी 2023
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने जाकिर कॉलोनी चौकी से चंद कदम की दूरी पर लगे एटीएम को निशाना बनाया। चोरी में विफल रहने पर बदमाश गैस कटर सहित औजार मौके पर छोड़कर फरार हो गए। वहीं, पुलिस पूरे दिन घटना को दबाए बैठी रही। बैंक अधिकारियों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हापुड़ रोड पर जाकर कॉलोनी पुलिस चौकी से 20 कदम की दूरी पर इंडिया वन बैंक की एटीएम मशीन लगी हुई है।
देर रात्रि किसी समय एटीएम में दाखिल हुए बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम काटकर चोरी का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने एटीएम में जमकर तोड़फोड़ की। मगर वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इसी बीच किसी को आते देख बदमाश गैस कटर सहित अन्य औजार छोड़कर मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद भी जाकिर कॉलोनी चौकी पुलिस देर शाम तक घटना को दबाए बैठी रही। बाद में बैंक के अधिकारियों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें