मंगलवार, 17 जनवरी 2023

डूंगर गांव के राजकीय विद्यालय में शरारतीतत्वों ने धावा बोलते हुए स्कूल की दीवारों पर जहां छात्राओं के लिए भद्दी गाली व श्लोक लिखे। वहीं स्कूल में तोड़फोड़ करते हुए गमले, चैनल व बिजली के बोर्ड आदि भी तोड़कर तहस-नहस कर दिए। यही नहीं उपद्रवियों ने लगे तिरंगे को भी उखाड़ फैंका। घटना को लेकर पीड़ित प्रधानाध्यापक ने थाने पर तहरीर देकर उपद्रवियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गुहार लगाई है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
इस संबंध में थाने पर डूंगर गांव की राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक सविता देवी ने लिखित तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि रविवार का अवकाश होने के कारण स्कूल में कुछ उपद्रवी मुख्य द्वार पर लगे चैनल को तोड़कर अंदर घुस गए। जहां उन्होंने बिजली के बोर्ड,गमले व पानी की टंकी पाइप लाइन आदि सब तोड़फोड़ करके हैं तहस-नहस कर दि तो वहीं उन्होंने विद्यालय की दीवारों पर भी भद्दे श्लोक व गाली तक लिखकर छात्राओं को लज्जित करने का काम किया। यही नहीं उपद्रवियों ने स्कूल में लगे तिरंगे तक को भी उखाड़ कर फेंक दिया और तहस-नहस कर दिया।
इसे लेकर सोमवार को जो विद्यालय खोला तो स्कूल की बुरी हालत देखकर सब दंग रह गए। जिसके बाद घंटों तक साफ-सफाई करने के बाद छात्राओं को पढ़ाई के लिए बैठाया गया। इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने बताया कि पुलिस को इस मामले की लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गुहार लगाई गई है।
एक टिप्पणी भेजें