सोमवार, 9 जनवरी 2023
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र किदवई नगर में रंजिश में एक पक्ष का युवक दूसरे पक्ष के घर पिस्टल लेकर पहुंच गया। युवक दूसरे पक्ष के लोगों को बाहर निकलने की धमकी देने लगा। ग्रामीणों ने किसी तरह समझाकर मामले को शांत कराया।
हाथ में पिस्टल लेकर जाते हुए युवक का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसके आधार पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है। 3 दिन पहले टिप्पणी करने को लेकर शाएब निवासी किदवई नगर की पड़ोस के रहने वाले तन्नू से मारपीट हो गई थी। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया था। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
एक टिप्पणी भेजें