रविवार, 15 जनवरी 2023
थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा दिनांक 15/01/2023
को मुखबिर की सूचना पर थाना नौचंदी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 334/22 धारा
311/506 भादवि में वांछित अभियुक्त इमरान पुत्र इदरीश नि0 गली नं0 8
रशीदनगर चमारो वाली गली थाना ब्रहमपुरी जिला मेरठ को तिरंगा गेट से
गिरफ्तार किया गया । जिसको मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
1. इमरान पुत्र इदरीश नि0 गली नं0 8 रशीदनगर चमारो वाली गली थाना
ब्रहमपुरी जिला मेरठ ।
आपराधित इतिहासः
मु0अ0सं0 334/22 धारा 311/506 भादवि थाना नौचंदी मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 श्री रुद्रप्रताप सिंह
2. है0का0 865 सजंय गिरी
एक टिप्पणी भेजें