मंगलवार, 24 जनवरी 2023
मेरठ 24 जनवरी 2023 प्रबन्ध निदेशक, श्रीमति चैत्रा वी. (IAS) की अध्यक्षता में आज़ प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक ऊर्जा भवन, मुख्यालय मेरठ में जन सुनवाई आयोजित हुयी। संभव कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई जनसुनवाई में विद्युत बिल, विद्युत संयोजन, विद्युत चोरी, विद्युत लाईन आदि से सम्बन्धित कुल 10 आवेदन मेरठ, हापुड़, बागपत एवं शामली आदि जनपदों से प्राप्त हुये। जिनमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को प्रबन्ध निदेशक द्वारा समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
जनसुनवाई में श्री एस०के० पुरवार निदेशक (कार्मिक एवं प्रब०) श्री जमील अहमद खान अधीक्षण अभियन्ता (मुख्यालय), श्री राजेन्द्र बहादुर, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, मेरठ, श्री संजीव कुमार वर्मा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल, मेरठ सहित श्री मदनपाल सिंह अधिशासी अभियन्ता (मुख्यालय), श्री एस०के० गोयल अधिशासी अभियन्ता आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें