गुरुवार, 26 जनवरी 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhGjfYFRS85Hfj_ajGQHlRf0A0BY08BHJQWXAXC_BykFkjoI32c-ET2l9OockLG6acWjl3sUMTYJF_fq-SPmo7Yu-a1A5f7GPz1cLangTobwGr547nMx5pL4MOiHuC_rLCWulDsLvebx5SQrDOsw_3qPKE-5gF78RvR849iV6tWK3r8Kph9hZ9ZPkQ-eQ/s600/kan_1674710612.webp)
शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये एक्शन ड्रामा फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है। यहां तक कि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' की रैप-अप पार्टी में बिना शाहरुख का नाम लिए फिल्म की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो चाहती हैं कि ये फिल्म निश्चित रूप से काम करे और ऑडियंस इसे खूब पसंद करे।
कंगना ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पठान अच्छा कर रही है। ऐसी फिल्में चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है। मुझे लगता है कि इस तरह की फिल्में चलनी चाहिए।' वहीं अनुपम खेर ने कहा, 'पठान एक बहुत बड़ी फिल्म है, जो बहुत बड़े बजट पर बनी है।
एक टिप्पणी भेजें