शनिवार, 28 जनवरी 2023
मेरठ:-गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान का अपमान करने वाला गिरफ्तार, एक साथी फरार,वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल
मेरठ में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान के अपमान के मामला सामने आया है। एक युवक ने छत पर राष्ट्रगान बजाकर अश्लील डांस किया। इस दौरान उसके दोस्त भी थे। वे ठहाके लगा रहे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले का पुलिस ने खुद संज्ञान लिया।मेरठ में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान के अपमान के मामला सामने आया है। एक युवक ने छत पर राष्ट्रगान बजाकर अश्लील डांस किया। इस दौरान उसके दोस्त भी थे। वे ठहाके लगा रहे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले का पुलिस ने खुद संज्ञान लिया।
मामला मेरठ के रेलवे रोड थाना क्षेत्र का है। गणतंत्र दिवस के दिन बसंत पंचमी भी थी। इसलिए आसमान में पतंगें उड़ती दिख रही हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में राष्ट्रगान बज रहा है। 29 सेकंड के वीडियो में युवक राष्ट्रगान का मजाक उड़ाता दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि काली जैकेट, जींस पहनकर एक युवक पहले सलामी की पोजिशन में राष्ट्रगान गा रहा है। 8 सेकेंड में राष्ट्रगान पूरा होता है। तभी युवक सलामी की मुद्रा से हटकर जैकेट पकड़कर अश्लील डांस करने लगता है।
एक टिप्पणी भेजें