बुधवार, 25 जनवरी 2023
मेरठ में मंगलवार देर रात बसपा नेता की कार से एसटीएफ ने पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद किए। एसटीएफ की घेराबंदी में एसएसपी दफ्तर के पास एक फार्च्यूनर से असलहा पकड़ा गया। सामने आया कि ये कार असीलपुर किठौर के नदीम की है। जोकि बसपा नेता है। आरोप है कि नदीम पुलिस कार्रवाई के बाद घर से भी भाग गया।
अब एसटीएफ की कहानी ऐसी है कि उन्हें मंगलवार रात किसी बदमाश के फार्च्यूनर गाड़ी से शहर में आने की सूचना मिली थी। इस पर एसटीएफ ने घेराबंदी शुरू कर दी। घेराबंदी हुई तो एसएसपी दफ्तर के पास एक सफेद रंग की फार्च्यूनर गाड़ी दिखाई दी। टीम ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस गाड़ी को थाने ले जाकर तलाशी लेने लगी। तलाशी में गाड़ी में 32 बोर की पिस्टल, 2 मैगजीन और 5 कारतूस बरामद हुए। अकेली खड़ी गाड़ी में सिर्फ असलहा मिला। गाड़ी में असलहा मिलने के बाद जब गाड़ी के नंबर की जांच हुई। गाड़ी नदीम, निवासी असीलपुर, किठौर के नाम निकली। पुलिस ने किठौर के असीलपुर में नदीम को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन नदीम घर पर नहीं मिला।
एक टिप्पणी भेजें