गुरुवार, 26 जनवरी 2023

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु मायोसिटिस नाम की ऑटो-इम्यून बीमारी से जूझ रही थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी। अब उनकी सेहत में काफी सुधार है और एक्ट्रेस ने एक बार फिर से काम शुरू कर दिया है। इसी बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वर्कआउट करती हुई नजर आईं। इस वीडियो में सामंथा पुल अप्स करती दिखीं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, वेलकम बैक सामंथा'। तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'आपसे सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं'।
सामंथाने अपने मचअवेटेड प्रोजेक्ट 'सिटाडेल' पर काम शुरू कर दिया है। सामंथा की बीमारी के चलते लगातार खबरें सामने आ रही थी कि एक्ट्रेस इस प्रोजेक्ट से बाहर हो सकती हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस की शूटिंग पर वापसी ने इन सब खबरों पर रोक लगा दी है। शूटिंग से लंबा ब्रेक लेने के बाद एक्ट्रेस ने वरुण धवन के साथ सिटाडेल की शूटिंग शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें