- थाना गंगानगर पुलिस द्वारा दो वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार । | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 10 जनवरी 2023

थाना गंगानगर पुलिस द्वारा दो वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार ।

  थाना गंगानगर पुलिस द्वारा दिनांक 09.01.2023 को दो वारण्टी अभियुक्त 1. राहुल पुत्र पप्पू उम्र 29 वर्ष 2. पवन पुत्र पप्पू उम्र 32 वर्ष निवासी गण F ब्लाँक गंगानगर थाना गंगानगर मेरठ सम्बन्धित NBW ST No 7013/22 धारा 323/504/506 भादवि माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट न0 2 प्रथम श्रेणी मेरठ महोदय द्वारा बिना जमानती वारण्ट जारी किया गया। जिन्हे दौराने दबिश गिरफ्तार किया गया । जिनको मा0 न्यायालय के सक्षम पेश किया जा रहा है । 

गिरफ्तार  वारण्टी अभियुक्तगण:- 

1. राहुल पुत्र पप्पू उम्र 29 वर्ष नि0 F ब्लाँक गंगानगर थाना गंगानगर जनपद मेरठ ।

2. पवन पुत्र पप्पू उम्र 32 वर्ष नि0 F ब्लाँक गंगानगर थाना गंगानगर जनपद मेरठ ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-

1. उ0नि0 श्री अमित मिश्रा थाना गंगानगर जनपद मेरठ ।

2. का0 2700 अजय कुमार थाना गंगानगर जनपद मेरठ ।

3. का0 533 नरेन्द्र कुमार थाना गंगानगर जनपद मेरठ ।


एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...