रविवार, 15 जनवरी 2023
आज दिनांक 15.01.2023 को मवाना पुलिस द्वारा
चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सोनू पुत्र ओमपाल निवासी
ग्राम खाता थाना फलावदा जनपद मेरठ को कस्बा मवाना मे कैनरा बैंक के पास
से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ
गिरफ्तार किया ।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 20/2023
धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को अग्रिम
न्यायिक विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा
है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
1. सोनू पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम खाता थाना फलावदा जनपद मेरठ उम्र
करीब 21 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 श्री अवधेश कुमार थाना मवाना मेरठ ।
2. का0 3244 रामकुमार थाना मवाना मेरठ ।
3. का0 3245 प्रशान्त कुमार थाना मवाना मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें