सोमवार, 23 जनवरी 2023
विद्युत संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल बैठे, पूर्व जनपद अध्यक्ष हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से मिले
ब्लॉक मुख्यालय किल्लौद में बिजली पावर ग्रिड पर अपनी मांगों को लेकर रविवार सुबह करीब 11 बजे से ब्लॉक के समस्त आउट सोर्स एवं संविदा कर्मचारियों ने किल्लौद में बिजली पावर ग्रिड विद्युत विभाग कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे , हड़ताल के दौरान कर्मचारियों से मिलने पहुंचे
पूर्व जनपद अध्यक्ष पंकजसिंह पटेल इस दौरान श्री पटेल ने हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से उनकी मांगों के बारे में जानकारी ली और आश्वासन दिया कि आपकी बात हम क्षेत्रीय सांसदजी एवं क्षेत्रीय विधायक जी के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे,
और सभी को अचानक दुर्घटना से संबंधित बीमा कराने की सलाह दी गई और आश्वासन श्री पटेल ने हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को दिया, हड़ताल के संबंध में रविवार को समस्त आउट सोर्स एवं संविदा कर्मचारियों ने कनिष्ठ यंत्री के नाम एक आवेदन दिया विद्युत विभाग पावर ग्रिड किल्लौद के सामने संविदा कर्मचारी विक्की सेण्डे, विनोद प्रजापत, मुकेश राठौड़ वीरेंद्र तिवारी, मुकेश पंवार, शिवकुमार, बृजलाल सिल्वे, विनोद राठौर, मुकेश धारे, शिवलाल सुर्ख़ी वाल, संजय प्रजापत, रमेश लोगरे, मायाराम यादव, रविंद्र सिसोदिया, धारासिंह, हरिराम मंडराई, शशि बैरागी, मुकेश यादव, पदम, पूनम, नत्थू मीणा रोहित सहित अन्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हडताल पर बैठे।
एक टिप्पणी भेजें