शुक्रवार, 27 जनवरी 2023
मेरठ जनपद में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने शुक्रवार को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे पूरा इलाका दहल उठा। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल की।
बताया गया कि आरोपी युवक पड़ोस की ही युवती से शादी करना चाहता है। युवती के विरोध करने पर उसने ताबड़तोड़ फायरिंग की। करीब तीन साल पहले छात्रा ने मनचले से तंग आकर पढ़ाई भी छोड़ दी थी। मगर इसके बावजूद आरोपी युवक ने उसे परेशान करना नहीं छोड़ा।
छात्रा का आरोप है कि शादी की जिद पर अड़े मनचले ने गुरुवार की दोपहर उसके घर के बाहर फायरिंग कर दी। जिसके चलते पीड़िता का परिवार दहशत में है। वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, छात्रा के ही पड़ोस में रहने वाला समद नाम का युवक पिछले तीन साल से युवती को परेशान कर रहा है। मनचले के डर से छात्रा ने सदर स्थित स्कूल में भी जाना छोड़ दिया। आरोप है कि इसके बावजूद मनचला युवती से शादी की जिद पर अड़ा रहा और अक्सर उसे रास्ते में रोक कर परेशान करता था।
युवती का आरोप है कि आरोपी पिछले कई दिन से शादी न करने पर युवती के पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहा था। वहीं गुरुवार की दोपहर आरोपी तमंचा लेकर युवती के घर पर पहुंचा और घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पीड़िता का पूरा परिवार दहशत में है।
एक टिप्पणी भेजें