शनिवार, 28 जनवरी 2023

स्थानीय बेब शुगर मिल नगीना रोड बिजनौर में दिनांक 27 जनवरी 2023 को भविष्य निधि संगठन द्वारा निधि आप के निकट कैंप लगाकर पीएफ पेंशनरों, पीएफ सदस्यों व नि योजकों की समस्याओं का निदान करने किया गया जिसमें कुल लगभग 50 शिकायतें दर्ज हुए ,8 का मौके पर निवारण सहायक भविष्य निधि आयुक्त प्रभारी श्री उमेश जैन द्वारा तथा उनके सहयोगी सेक्शन अफसर नीरज मौर्य व रजनीश द्वारा किया गया।
मिल प्रबंधन की तरफ से धामपुर चीनी मिल से विजय गुप्ता द्वारिकेश से एलबी सिंह बिजनौर शुगर मिल से ए के सिंह दीपक चौधरी पेपर मिल से विमल आदि अधिकारियों की सहभागिता रही तथा पेंशनरों ने अपना हायर पेंशन के लिए आवेदन पत्र भी प्राप्त करआया, कुछ पीएफ सदस्यों ने अपने नाम जन्म तिथि, पिता के नाम ,में संशोधन हेतु आवेदन किया , कुछ विधवा पेंशन के भी समस्याओं का निदान किया गया।
इस प्रकार निधि आप के निकट योजना के तहत बिजनौर जनपद में कैंप लगाकर समस्या निवारण का सराहनीय कार्य हुआ। eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा प्रभारी भविष्य निधि आयुक्त को ज्ञापन भी संयुक्त रूप से जिला अध्यक्ष एके सिंह द्वारा सौंपा गया और सबको हायर पेंशन न्यूनतम ₹7500 प्रतिमाह पेंशन वह महंगाई भत्ता तथा 500000 आयुष्मान मेडिकल सुविधा अनुमन्य कराने के लिए अनुरोध किया गया।
एक टिप्पणी भेजें