शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा दिनांक 27.01.2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना कंकरखेड़ा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0616/2022 धारा 272/273/274/276/420/467/468/471 भादवि व 18ए/27 औषधि और प्रसाधन अधि0 में वांछित अभियुक्त यामीन पुत्र सलाउद्दीन नि0 किस्तपजान नियर बनियावाडा पुलिस चौकी थाना कोतवाली मेरठ को रोहटा फलाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
यामीन पुत्र सलाउद्दीन नि0 किस्तपजान नियर बनियावाडा पुलिस चौकी थाना कोतवाली मेरठ ।
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 616/2022 धारा 272/273/274/276/420/467/468/471 भादवि व 18ए/27 औषधि और प्रसाधन अधि0
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. उ0नि0 मोहित सक्सैना
2. है0का0 अमरदीप मलिक
3. का0 921 अकुर कादियान
एक टिप्पणी भेजें