शुक्रवार, 27 जनवरी 2023
मेरठ में बसपा नेता और हिस्ट्रीशीटर नदीम का अवैध पिस्टल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया है। फोटो में नदीम ने कमर में पिस्टल लगा रखी है। बता दें कि 2 दिन पहले यानी मंगलवार को ही मेरठ STF ने एसएसपी दफ्तर के पास रात में एक लावारिस फॉर्च्यूनर से असलहा बरामद किया था। यह गाड़ी नदीम की थी। जिसमें अवैध हथियार भी मिले।
किठौर निवासी नदीम के जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उसमें उसके पास पिस्टल भी है। माना जा रहा है कि अवैध हथियारों की सौदेबाजी के लिए ये फोटो पोस्ट किए गए हैं। गाड़ी से असलहा मिलने के बाद पुलिस नदीम के घर दबिश देने गई, मगर वो नहीं मिला। पुलिस के आने से पहले नदीम फरार हो गया। पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई। मगर उसके फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें