- अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को ग्राम चौपालों में किया जायेगा सम्मानित - केशव मौर्य | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 9 जनवरी 2023

अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को ग्राम चौपालों में किया जायेगा सम्मानित - केशव मौर्य

 

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
लखनऊः 09 जनवरी, 2023
 उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अच्छे कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों (संविदा सहित) को शुक्रवार को चयनित ग्रामों में आयोजित हो रही ग्राम चौपालों में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा तथा इनको अपने पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, कृषि एवं कृषि रक्षा से जुड़े विषय, प्राकृतिक एवं आर्गेनिक खेती, हर घर नल से जल तथा सुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी निर्देश दिए हैं लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षण उपस्थित रहेंगे तथा चकमार्ग, सार्वजनिक भूमि आदि की पैमाइश कार्य भी इनके द्वारा कराया जायेगा। जनसमस्याओं के निराकरण एवं पारदर्शिता को प्रभावी बनाने के उददेश्य से ग्राम विकास द्वारा ग्राम चौपाल (गांव की समस्या, गांव में समाधान) का आयोजन प्रत्येक शुक्रवार को चयनित ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मौके पर ही शिकायत एवं समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों/निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है। ग्राम विकास विभाग से जुड़े अधिकारीगण ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर रहे हैं। ग्राम चौपाल में मा0 सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, मा0 विधान सभा परिषद सदस्य, पूर्व विधान सभा परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य जिला पंचायत, प्रमुख क्षेत्र पंचायत, पूर्व प्रमुख क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम पंचायत के वर्तमान एवं पूर्व ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को चौपाल में आमंत्रित किया जाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम चौपाल की शुरूआत ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यों के निरीक्षण से हो रही है, जिसमें मनरेगा के कार्य, मजदूरी भुगतान, महिला मेट, समूह की गतिविधियां, बीओसीएलएफ, बीसी सखी, विद्युत सखी, लखपति महिला, टीएचआर प्लांट, पंचायत विभाग द्वारा वित्त आयोग की धनराशि से कराये गये समस्त कार्य, ग्राम पंचायत मे लगायी गयी लाइटों, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी, नाली, सड़क, सम्पर्क मार्ग, गौ आश्रय स्थल, स्कूल भवन, स्कूल संचालन, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था, नहर, नलकूप, संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, उज्जवला गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल, आंगनबाडी एवं एएनएम सेन्टर का निरीक्षण, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन तथा छात्रवृत्ति का सत्यापन आदि के साथ इन विन्दुओं पर जरूरी विचार विमर्श किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...