सोमवार, 9 जनवरी 2023
मेरठ के मवाना में बंदरों का आतंक से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। जिसके चलते लोग अपने घरों में कैद हो गये हैं। शनिवार शाम को छत पर घूम रहे किशोर को बंदरों के झुंड ने घेर लिया और घायल करने का प्रयास किया। इस दौरान किशोर अपनी जान बचाकर छत से कूद पड़ा।
छत से नीचे गिरने पर किशोर के सिर की हड्डी टूटने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन प्राईवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। नगरपालिका चेयरमैन अय्यूब कालिया ने नगर में बढ़ रहे बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
नगर के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी होमगार्ड मोहसिन के 15 वर्षीय पुत्र शामी शनिवार को छत पर घूम रहा था। बंदरों का झुंड छत पर आ गया ओर किशोर शामी को घेर हमला करने का प्रयास किया लेकिन बचाव में सफलता नहीं मिलने पर छत से कूद पड़ा। छत से नीचे कूदने पर किशोर की सिर की हड्डी टूट गई ओर गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों ने आनन-फानन स्थानीय चिकित्सक के यहाँ ले गये। लेकिन चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राईवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। मवाना में बंदरों का आतंक बढता देख पूर्व चेयरमैन अय्यूब कालिया ने बताया कि कई बार बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए मांग उठाई जा चुकी है। लेकिन वन विभाग केअधिकारियों की अनदेखी से बंदरों के आतंक से निजात नहीं मिल सकी है।
एक टिप्पणी भेजें