बुधवार, 11 जनवरी 2023
सरधना/जानीखुर्द। मेरठ-बागपत मार्ग पर मंगलवार को किठौली पैट्रोल पंप के सामने एक कार ने बाइक सवार थाना जानी थाने में तैनात होमगार्ड विरेंद्र को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल विरेंद्र की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक को कार सहित हिरासत में ले लिया।
वहीं, सरधना क्षेत्र में गंग नहर पर नानू पुल के पास सोमवार रात जाम के दौरान ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती घायल हो गए। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ट्रक कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
जानी थाना क्षेत्र के गांव ढड़रा निवासी होमगार्ड विरेंद्र (45) पुत्र बाबू राम की वर्तमान में जानी थाने में तैनाती थी। मंगलवार दोपहर विरेंद्र ड्यूटी पर था। वह अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए मेरठ-बागपत मार्ग पर स्थित किठौली पैट्रोल पंप पर गया था। पंप के सामने उसे एक कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल विरेंद्र को ग्रामीणों ने मेरठ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक को मौके से हिरासत में ले लिया। अस्पताल में उपचार के दौरान विरेंद्र की मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना से परिवार में शोक छा गया। जानी थानाध्यक्ष राजेश कंबोज के अनुसार मृतक विरेंद्र के परिवार में पत्नी व दो बेटों के अलावा मां है। उसके दोनों बेटे प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं।
वहीं दूसरे मामले में रोहटा थाना क्षेत्र के गांव डूंगर निवासी महेश पुत्र भुंडिया अपनी पत्नी उषा के साथ सोमवार को मवाना के एक मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गया था। लौटते समय नानू पुल पर गांव के लिए मुड़ने के दौरान जाम लगा था। तभी पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दंपती घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए उन्हें उपचार के लिए शोभापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
उपचार के दौरान ऊषा (32) की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक अपने कब्जे ले लिया। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी ट्रक चालक की तलाश जारी है।
दौराला। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सिवाया टोल प्लाजा के पास बाइक सवार ने हाईवे पार कर रहे प्रशांत को बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। दादरी निवासी प्रशांत मंगलवार को सिवाया टोल प्लाजा के पास एक ढाबे के सामने हाईवे पार कर रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ। घटना के बाद चालक बाइक लेकर भाग निकला। घायल को मोदीपुरम स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
एक टिप्पणी भेजें