बुधवार, 25 जनवरी 2023
अर्जुन कपूर के साथ स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा:नताशा-वरुण की वेडिंग एनिवर्सरी में पंहुचा कपल, ब्लैक ड्रेस में की ट्विनिंग
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने 24 जनवरी 2023 को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की है। इस खास मौके पर उन्होंने एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की, जिसमें मलाइका अरोड़ा, जान्हवी कपूर, अनिल कपूर, करण जौहर और सारा अली खान जैसी हस्तियों ने शिरकत की है। इस बीच मलाइका इस पार्टी में अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ पहुंची, जिसका एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में कपल ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आया। अर्जुन और मलाइका गाड़ी से उतरते हैं और फिर दोनों कुछ सेकेंड के लिए पैपराजी को पोज देकर निकल गए। इस दौरान दोनों साथ में हमेशा की तरह कमाल के लग रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस अर्जुन मलाइका की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें