मंगलवार, 10 जनवरी 2023
मोदीपुरम के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां अपने जिगर के टुकड़े को कूड़े के ढेर पर फेक दिया। भयंकर ठंड के कारण नवजात तड़पता रहा। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।
मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा नगर का है। जहां एक पॉलिथीन में कूड़े के ढेर पर नवजात पड़ा होने की सूचना मिलने पर ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्चे को पॉलिथीन से निकाला तो बच्चे की सांस चल रही थी। ब्रह्मपुरी पुलिस नवजात को लेकर निकट के एक निजी अस्पताल में पहुंची, तो डॉक्टर ने नवजात को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। नवजात के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
करीब 15 दिन पूर्व ही प्यारे लाल शर्मा अस्पताल के शौचालय में भी नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद नवजात बच्चे के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पाई। वहीं अब इंदिरा नगर में नवजात मिलने पर पुलिस फिर एक्टिव मोड में आ गई। नवजात के परिजनों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया।
ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी का कहना है कि बच्चे के परिवार वालों के बारे में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर जानकारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को तलाश कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें