आल इंडिया सिख कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चरणजीत सिंह राजपूत ने इसकी कड़ी निंदा करी हैं। राजपूत ने कहा हम इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अपमान को देखते हुए संस्था के लीगल एडवाइजर एडवोकेट वासु कुकरेजा ने dunzo कंपनी को लीगल नोटिस भेजा हे। यह लीगल नोटिस चरणजीत सिंह राजपूत , विक्की सिंह थॉमस , और कमलजीत सिंह के कहने पर भेजा है। Dunzo ऐप पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और इन पेपर बैग्स को उनके सभी आउटलेट्स से बंद कर देना चाहिए। नहीं तो उन्हें सिख समुदाय के कोप का सामना करना पड़ेगा।
साथ में उन्होंने मिल्खा सिंह के पेपर बैग का झूठा प्रचार किया
विक्की सिंह थॉमस और चरणजीत सिंह राजपूत ने कहा है अगर dunzo कंपनी ने सिख जगत से ३दिन मे माफी नही मांगी और यह बैग बंद नही किये तो हम उनपर कानूनी कार्यवाही करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें