मंगलवार, 24 जनवरी 2023
जिला गाजियाबाद मे 23 जनवरी का मुकदमा अपराध संख्या 43/07 धारा 302/201/394/411 भादवी से संबंधित अभियुक्त बलराम पुत्र महावीर सिंह निवासी 498 गंगानगर थाना चंदौली मेरठ उम्र करीब 36 वर्ष 2023 से अपना मकान बेच कर किराए के मकान में छुपकर जगह-जगह मकान बदलकर रह रहा था
जो लगातार फरार चल रहा था जिसकी माननीय न्यायालय एडजस्ट 10 जनपद गाजियाबाद के द्वारा बिना जमानती वारंट में धारा 82/83 मुकदमा अपराध संख्या के आदेशिका जारी हो चुकी थी अपराधी जो कि वर्तमान में मकान नंबर 53 जागृति विहार सरकारी स्कूल के पीछे संजय नगर थाना मधुबन बापूधाम गाजियाबाद में रह रहा था पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस टीम द्वारा 23 जनवरी 2023 को समय 11:55 बजे हापुर चुंगी थाना कविनगर से गिरफ्तार किया गया
एक टिप्पणी भेजें