मंगलवार, 10 जनवरी 2023
मेरठ में दोस्त को बिजनेस करने के लिए दिए रुपये मांगना युवक को भारी पड़ गया। दोस्त ने अपने रिश्तेदार और भाई के साथ मिलकर युवक के साथ मारपीट की। इसके बाद गोली मारकर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने घायल को मेरठ के हापुड रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
कोतवाली क्षेत्र के बनिया पाड़ा के रहने वाले सलमान का आरोप है कि उसने पड़ोस के आमिर को बिजनेस करने के लिए 22 लाख रुपये दिए थे। घायल सलमान ने बताया कि उसका आमिर के साथ दोस्ताना था। सलमान का आरोप है कि करीब 1 वर्ष से आमिर उसके पैसे बिजनेस में लगाकर अच्छा मुनाफा कमा रहा है। आरोप है कि आमिर ने सलमान को मुनाफे में से भी कोई रकम नहीं दी, जिसके बाद सलमान ने आमिर से अपने रुपए वापस लौटाने की बात कहीं। आमिर ने सलमान को 8 जनवरी की शाम तक पांच लाख रुपए देने की बात कही थी।
सलमान का आरोप है कि 8 जनवरी से आमिर को फोन कर रहा था, लेकिन आमिर उसका फोन नहीं उठा रहा था। 9 जनवरी की रात्रि आमिर ने सलमान के पास फोन कर पांच लाख रुपए देने की बात कहते हुए अपने घर बुला लिया। आरोप है कि सलमान जब आमिर के घर पहुंचा तो आमिर ने अपने भाई सोहेल व एक अन्य रिश्तेदार के साथ मिलकर सलमान पर हमला कर दिया।
सोहेल ने पीछे से आकर सलमान पर गोली चला दी। गोली सलमान के हाथ को छूती हुई निकल गई। कोतवाली पुलिस ने घायल सलमान को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें