सोमवार, 16 जनवरी 2023


जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी व विधायक बलदेव पूरन प्रकाश ने महाबन बांगर और हयातपुर में किया आरआरसी केंद्र का लोकार्पण
मथुरा: बलदेव विकासखंड में ग्राम पंचायत महावन बांगर में बने आदर्श ग्राम सचिवालय, आरआरसी केंद्र और सामुदायिक वर्मी कंपोस्ट का विधायक पूरन प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी, उप जिलाधिकारी महावन निकेत वर्मा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश यादव,खंड विकास अधिकारी प्रभात रंजन की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया। हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को विधायक पूरन प्रकाश ने कहा,, स्वच्छ भारत मिशन की ओडीएफ प्लस की मुहिम ग्राम पंचायतों को आदर्श पंचायत बनाने में सफल होगी। ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है, अपने निरीक्षण के दौरान विधायक ने निर्मित हो रहे भवनों की गुणवत्ता भी परखी एवं पंचायती राज विभाग मथुरा के कार्यों की प्रशंसा की। वही ग्राम पंचायत हयातपुर में बन रहे आरआरसी केंद्र और सामुदायिक वर्मी कंपोस्ट लोकार्पण किया तथा ग्रामीणों से कहा कि ग्राम पंचायतों में सरकार जहां आदर्श ग्राम सचिवालय बना रही हैं, वहां ग्राम वासियों को ऑनलाइन समस्त सुविधाएं गांव से ही मिलेगी। शहर में भागने की जरूरत नहीं होगी। अब सरकार आपके द्वार आ रही है। तथा कहा कि
वही सामुदायिक वर्मी कंपोस्ट से किसानों को रोजगार मिलेगा। बने हुए कंपोस्ट में से जैविक खाद बनाई जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने कहा कि
स्वच्छ भारत मिशन का ओडीएफ प्लस में ग्राम वासियों की विशेष भागीदारी होगी। प्रत्येक ग्राम वासियों से अनुरोध किया की घर घर पर जो डस्टबिन बनाई जाएगी उसमें सूखा और गीला कचरा प्रथक प्रथक से डालें, जिससे गांवों को गंदगी से मुक्त किया जा सके। एसडीएम निकेत वर्मा ने कहा पंचायती राज विभाग के कार्य को गति देने के लिए तहसील हमेशा तत्पर हैं जमीनों की पैमाइश सर्वोच्च प्राथमिकता पर कराया जा रहा है।
विधायक प्रकाश ने ग्राम पंचायतों में बन रही सड़क, खड़ंजा, प्लास्टिक बैंक ,कूड़ा पृथक्करण केंद्र आदि के उपयोगिता के विषय में ग्राम वासियों को समझाया। एवं सभी ग्राम वासियों से स्वच्छता को प्रथम उत्तरदायित्व बनाने के लिए प्रेरित किया। उद्घाटन कार्यक्रम में सिंचाई बंधु समिति के उपाध्यक्ष रावत जी, ग्राम प्रधान, मानवेंद्र सिंह ,एडीओ पंचायत मुकेश कुमार ,सचिव हर्ष,मनीष भंडारी, पवन वर्मा प्रधान भावनगर ,महाबन बांगर हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
You Might Also Like
एक टिप्पणी भेजें