रविवार, 15 जनवरी 2023

मेरठ में मुंडाली थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडाली में मामूली बात पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान जमकर पथराव हुआ। फायरिंग की भी बात कही जा रही है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र स्थित मुंडाली कस्बे का है। जहां गाड़ी की मामूली साइड लगाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान पहले छत से पथराव किया गया। पथराव के चलते दूसरा पक्ष अपने गांव पहुंचा और साथियों को लेकर बदलाव करने वाले लोगों के घर पहुंच गया। दोनों पक्षों में फिर जमकर पथराव और फायरिंग होने लगी।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। दोनों पक्षों के 3 लोगों को हिरासत में लेकर सभी आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास करने लगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर फोर्स तैनाती कर दी गई है।
सीओ किठौर सुचिता सिंह का कहना है कि दो गाड़ियों में मामूली साइड लगने को लेकर दो पक्षों में पथराव की जानकारी मिली थी। 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों पक्षों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें