सोमवार, 23 जनवरी 2023
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार को कमिश्नरी के बाहर सपा विधायक अतुल प्रधान धरने पर बैठ गए।सरधना के कुछ लोगो की टूटी सड़क, जमीनी विवाद एवं ओला कंपनी की समस्याओं को लेकर प्रधान कमिश्नर से समय लेकर मिलने के लिए आए थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि मंडलायुक्त ने उनकी शिकायत नहीं सुनी।
विधायक का आरोप है कि इस सरकार में अधिकारी मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। अधिकारी जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं दे रहे है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की जानकारी में भी मामला संज्ञान में लाने की बात कही है। जिसके बाद सपा विधायक ने कमिश्नर कंपाउंड में ही मंडलायुक्त के दफ्तर के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर जनता दरबार लगाया। वहीं लोगों की समस्याओं को सुनने लगे।
एक टिप्पणी भेजें