सोमवार, 16 जनवरी 2023

थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अभियोग सं0 1001/15 धारा 138 एन0आई0ए0एक्ट थाना सिविल लाईन मेरठ से सम्बन्धित अभियुक्त शान्तनु पुत्र धनपाल नि0 ए 13 मीनाक्षीपुरम थाना इंचौली मेरठ उम्र करीब 50 वर्ष के विरुद्ध मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 5 मेरठ से जारी एन0बी0डब्लू में अभियुक्त शान्तनु उपरोक्त को उसके मसकन ए 13 मीनाक्षीपुरम थाना इंचौली मेरठ से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
शान्तनु पुत्र धनपाल नि0 ए-13 मीनाक्षीपुरम थाना इंचौली मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1. उ0नि0 श्री शुभम सैंगर थाना सिविल लाईन मेरठ ।
2. का0 3187 नरवेश थाना सिविल लाईन मेरठ ।
3. हो0गा0 1972 ब्रजपाल सिह थाना सिविल लाईन मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें